FARIDABAD NEWS : डेंटल इंप्लांट्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

0
237

FARIDABAD NEW (AAJ SAMAAJ): सेक्टर-15 में डेंटल इंप्लांट की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर पुनीता दुग्गल आहूजा द्वारा आयोजित फऱीदाबाद व दिल्ली के डेंटल डॉक्टर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में व्याख्या के साथ-साथ हैंड्स ऑन अनुभव का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर पुनीता दुग्गल आहूजा ने शरीर को स्वस्थ, तंदुरुस्त, निरोग रखने, पेट के रोगों को दूर रखने व किसी भी खाने, फ़्रूट व ड्राई फ़्रूट को ठीक से चबाने में मुंह में सभी दांतों का मौजूद होना व मज़बूत करने के बारे में जानकारी दी।प्रशिक्षण के दौरान अमृता हॉस्पिटल के डायरेक्टर स्वामी निजअमृतानंद द्वारा प्रशिक्षण में आये डॉक्टर्स को संबोधित किया व उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।