Haryana News: रोहतक पीजीआई में शुरू हुई डेंटल इमरजेंसी सर्विस

0
72
Haryana News: रोहतक पीजीआई में शुरू हुई डेंटल इमरजेंसी सर्विस
Haryana News: रोहतक पीजीआई में शुरू हुई डेंटल इमरजेंसी सर्विस

मरीजों को 24 घंटे मिलेगा इलाज
(आज समाज) रोहतक: दांतों की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए खुशखबरी है। रोहतक पीजीआई में डेंटल इमरजेंसी सुविधा शुरू हो चुकी है। मरीजों को अब 24 घंटे एक्स-रे की सुविधा भी मिलेगी। डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि अधिकतर अस्पतालों में दांतों से संबंधित बीमारी की इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को सारी रात दर्द में काटनी पड़ती है। ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ डेंटल साइंसेज में 24 घंटे डेंटल इमरजेंसी व एक्स-रे सुविधा शुरू होने से मरीजों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि पीजी आईडीएस में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को 24 घंटे एक्स-रे और दांतों की इमरजेंसी इलाज की सुविधा मिलेगी। एक्स-रे के कारण रात को भी मरीज की आरसीटी शुरू की जा सकती है, जिससे लोगों को दर्द से राहत मिल जाएगी। डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि यदि मुंह से खून बह रहा हो, कोई ऐसी चोट लगी है जिसमें आपका दांत टूट गया तो तुरंत इमरजेंसी डेंटल क्लिनिक में संपर्क करें।

वीसी प्रो. एचके अग्रवाल किया पहला डिजिटल एक्स-रे

पीजी आईडीएस में डेंटल की इमरजेंसी का पीजीआईएमएस के वीसी प्रो. एचके अग्रवाल ने शुभारंभ किया। डॉ. अग्रवाल ने रिमोट का बटन दबाकर डेंटल कॉलेज की इमरजेंसी में आए मरीज का पहला डिजिटल एक्स-रे किया।

ये भी पढ़ें : Donald Trump के निमंत्रण पर अगले सप्ताह अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी