Dengue virus is being affected by vaccine and treatment due to structural changes: संरचनात्मक बदलावों के चलते डेंगू वायरस पर वैक्सीन और इलाज का असर हो रहा है कम

0
289

अमेरिकी जर्नल प्लोस पैथोजेंस में प्रकाशित शोध ने इस बात का खुलासा किया है कि डेंगू वायरस की संरचना में लगातार बदलाव से इस पर वैक्सीन और इलाज का असर कम होता जा रहा है। हर साल डेंगू करीब 40 करोड़ लोगों को प्रभावित करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, वायरस का एक प्रकार डेनवी2 29 डिग्री तापमान पर लगातार गोलाकार आकार में बढ़ता रहता है। जिससे डेंगू वायरस में खास किस्म का बदलाव आ जाता है जो 37 डिग्री तापमान पर भी इंसानों पर अपना खासा असर दिखाता है। इस शोध में टेक्सास मेडिकल शाखा के प्रोफेसर पेई-यांग शी भी शामिल थे। शोधकतार्ओं ने चेताते हुए कहा कि इस संरचनात्मक बदलावों के चलते इस वायरस के खिलाफ वैक्सीन और इलाज निष्प्रभावी हो जाएगा।