Dengue Started Scaring in Haryana

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Dengue Started Scaring in Haryana जानलेवा कोरोनी की दूसरी लहर धीमी पड़ी तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन अब डेंगू डंक मारने लगा है। हालात ये हैं कि हर रोज बीमारी के 200 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जो स्थिति है वो चिंतनीय है।

डेंगू के चलते अब स्थिति डरावनी होने लगी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 6 सालों में दूसरी बार और 5 साल में पहली अब तक डेंगू के सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग निरंतर लोगों जागरुक कर रहा है कि बीमारी से कैसे बचा जाए और बीमारी के लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क किया जाए।

पिछले दो सप्ताह के आंकड़ों से साफ है कि करीब 3500 नए मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं और बीमारी पर नियंत्रण लगाए जाने की तुरंत प्रभाव से जरूरत है। एक्सपर्ट्स जहां निरंतर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं तो इसको देखते हुए जरुरत है कि डेंगू के नए केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हम अतिरिक्त सावधानी बरतें। फिलहाल सुखद स्थिति ये है कि आधिकारिक रूप से डेंगू के चलते अब तक प्रदेश में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

Dengue Started Scaring in Haryana पांच जिलों में डेंगू की ज्यादा मार

प्रदेश के पांच जिले निरंतर डेंगू की मार में हैं। कोरोना का कहर भी इन जिलों ने व्यापक स्तर पर झेला और कमोबेश यही स्थिति डेंगू को लेकर है। आंकड़ों के अनुसार 29 अक्टूबर तक अकेले फतेहाबाद में 640 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके थे। पंचकूला इस मामले में दूसरे स्थान पर है और कुल 544 लोग बीमारी से ग्रस्त हैं।

दिल्ली से सटे सोनीपत में भी आंकड़ा 500 पार है और कुल मरीजों की संख्या 510 है। सिरसा में 461 और कैथल में 381 लोगों को डेंगू का डंक लग चुका है। वहीं 250 से ज्यादा मरीजों की बात करें तो इसमें भी कई जिले हैं। इसमें हिसार, नूंह, अंबाला और महेंद्रगढ़ भी शामिल हैं। इन जिलों में भी मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।