Aaj Samaj (आज समाज),Dengue Prevention,पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में रेडक्रॉस व रेडरीबन क्लब के अंतर्गत गुरुवार को सिविल अस्पताल पानीपत के सहयोग से डेंगू की रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव करवाया गया। रेडक्रॉस व रेडरीबन प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि सावन के मौसम में जगह जगह बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे डेंगू फैलने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है विद्यार्थियों और महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिविल हॉस्पिटल पानीपत से डेंगू रोकथाम के लिए टेलीफोस दवा का छिड़काव किया गया। रेडरीबन क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि डेंगू एक भयंकर बीमारी है यह साफ पानी में पैदा होने वाले मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है।
विद्यार्थियों को जागरूक किया
डेंगू से हरियाणा में सन 2021 में लगभग 11835 लोग संक्रमित हुए और स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न संस्थाओं के जागरूक अभियानो के कारण सन 2022 में यह आंकड़ा घटकर 6382 रहा। इसी डेंगू मुक्त जागरूकता अभियान के तहत आज महाविद्यालय में डेंगू की दवाई का छिड़काव किया गया और विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या संजू अबरोल ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि हम सबको मिलकर अपने गांव, मोहल्ला व जनसाधारण को डेंगू की बीमारी व रोकथम बारे जागरूक करना है। डॉ तकदीर सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में साफ पानी गड्ढो, गमलों, कूलर व अन्य जगहों पर इकट्ठा न होने दे इससे डेंगू फैलने का डर बना रहता है। इस दौरान डॉ सोनिया दहिया, डॉ तकदीर सिंह, अशोक कुमार सिविल अस्पताल, दिलबाग सिंह सिविल अस्पताल, अनिल माली आदि मौजूद रहे।