Dengue havoc in Sri Lanka: 2 lakh people vulnerable: श्रीलंका मे डेंगू का कहर: 2 लाख लोग चपेट में

0
242

श्रीलंका में डेंगू की चपेट में 2 लाख लोग आए हैं जिनमें से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जुलाई के अंत तक डेंगू के 234,०78 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मामले जिला कोलंबो के और फिर गमपाहा और कलुतारा जिले के हैं। चिकित्सीय विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि तेज बुखार, बार-बार उल्टी, पेट दर्द और चक्कर की शिकायत होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाए। डेंगू हेमरेजिक फीवर (डीएचएफ) जानलेवा साबित हो सकता है। विशेषज्ञों ने गर्भवतियों के बुखार होने पर पहले दिन ही अस्पताल में भर्तीकराने की अपील की है।