बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water

0
366
Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water
Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water

आज समाज डिजिटल, नारनौल:

 Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water: भीषण गर्मी में कई दिनों से चल रही बिजली और पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर गई है। इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें : जसवंत ने मायें नी मायें गीत किया रिलीज Jaswant Released The Song Mayen Ni Mayen

लघु सचिवालय में होगा प्रदर्शन ( Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water)

सरकार से समस्याओं के समाधान के लिए 4 मई को सुबह 9.30 बजे नारनौल के महाबीर चौक से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन होगा। इसके बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। लोग आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में रविंद्र सिंह उर्फ मटरू अपने पुराने साथी ओमप्रकाश इंजीनियर (हरियाणा विकास पार्टी) के साथ वर्तमान हालात को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र कुमार मटरू ने प्रेस के नाम जारी एक बयान में कहा है कि उक्त जिलास्तरीय ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के दिल्ली ओबीसी आयोग के चेयरमैन और यादव सभा के प्रधान जगदीश यादव और दिल्ली की महरौली विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्वाचित आप विधायक नरेश यादव करेंगे।

बेरोजगारी से गड़बड़ा रहा घर का बजट ( Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water)

वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि से महंगाई में तेजी से बढ़ोतरी हुई है बढ़ती महंगाई के कारण एक आम घरेलू महिला का बजट गड़बड़ा गया है। इसके अलावा इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा नौजवानों के लिए नौकरी का न निकलना बेरोजगारी को बढ़ावा दे रहा है। बेरोजगारी के कारण नौजवान हताश दिखाई दे रहे है। आम आदमी पार्टी ने इस सन्दर्भ में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर इसका विरोध करेगी, इसके बाद जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र जिला के गांव झांसा में एक अल्टो कार भाखड़ा नहर में गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा Traumatic Accident Due To Alto Car Falling In Bhakra Canal  

ये भी पढ़ें :  जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti

Connect With Us: Twitter Facebook