पीपीई किट पहन किया प्रदर्शन

0
403

चन्दन स्वप्निल, पटियाला:
सरकारी मेडिकल कॉलेज राजिंदरा अस्पताल के कर्मचारी समेत कॉन्टेÑक्ट, आउटसोर्स, मल्टीटास्क वर्कर और करोना वॉरियर्स (नर्सिंग, पैरामेडिकल और दर्जा -4)पिछले कई महीने से अपनी मांगों मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं । इनकी मांगों की तरफ कोई मंत्री, अधिकारी या पंजाब सरकार ध्यान नहीं दे रही। गुरुवार को नौवें दिन भी इन कर्मचारियों ने अपनी काम छोड़ हड़ताल जारी रखते हुए पीपीई किट्स पहनकर राजिंद्रा अस्पताल से बारांदरी मार्केट से होते हुऐ माता कौशल्या अस्पताल तक रोष मार्च निकाला। गर्मी ज्यादा होने के चलते कई नर्सिंग स्टाफ कर्मी बेहोश हों गई, जिन्हें पुलिस व प्राइवेट गाड़ी से राजिंद्रा अस्पताल पहुंचाया गया। कर्मचारी नेताओं ने कहा के मेडिकल शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के साथ तीन मीटिंग हो चुकी हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। रैली मे दर्शन सिंह लुबाना, जगमोहन सिंह नौलखा, स्वर्ण सिंह बांगा, राम किशन, बलजिंद्र सिंह, माधो राम, राजेश कुमार गोलू, अजय कुमार सीपा, अरुण कुमार, गुरलाल सिंह, कुलविंदर सिंह, गगनदीप कौर, चरणजीत कौर, संदीप कौर, रेनू खोखर और विक्रम गागट्ट आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।