प्रवीण वालिया, करनाल:
प्रदीप चौधरी बोले- गरीबों से शिक्षा का हक छीनना चाहती है सरकार :
स्कूलों को बंद करने की साजिश को नहीं चढ़ने दिया जाएगा सिरे :
वापस लें स्कूलों को बंद करने का आदेश, जारी रहेगा विरोध :
प्रदेश सरकार की ओर से 105 सरकारी स्कूलों को बंद करने के तुगलगी फरमान के विरोध में करनाल युवा कांग्रेस की ओर से गांव घोलपुरा में विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला स्तर पर सौंपे गए ज्ञापन
इस अवसर पर करनाल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी और प्रदेश महासचिव इंद्रपाल विर्क भी मुख्य रूप से पहुंचे। यहां सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के युवा समर्थकों ने स्कूलों के बंद होने के चलते भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। युवा कांग्रेस के समर्थकों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान करनाल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश महासचिव इंद्रपाल विर्क ने बताया कि भाजपा सरकार को स्कूलों को बंद करने का यह फैसला वापस लेना चाहिए। यदि सरकार ने जल्दी ही यह फैसला वापिस नही लिया तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और जिला स्तर पर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे।
काफी देर तक चलती रही नारेबाजी
गांव घोलपुरा में सैकड़ों की संख्या में समर्थको ने युवा नेता प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा का निजीकरण कर रही है। 105 सरकारी स्कूलों को केवल इसलिए बंद कर दिया, क्योंकि सरकार के पास शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने की खट्टर सरकार की साजिश को सिरे नहीं चढ?े दिया जाएगा। प्रदीप चौधरी ने कहा कि यूथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेशभर में इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं देना और शिक्षक भर्ती करना सरकार की ही जिम्मेदारी है, लेकिन यहां तो सरकार स्कूलों को बंद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार गरीबों से शिक्षा का हक छीन कर उन्हें अंधकार में धकेलना चाहती है।
प्रदर्शन में ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव इंद्रपाल विर्क, यूथ के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्ण चंद, प्रदीप कुमार, उदय सिंह, अक्षय चोपड़ा, नीटू गुलिया, मोंटू, रोबिन सिंह, अक्षय कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, नरेश कुमार, पाला राम, जय भगवान शर्मा, रोबिन कुमार, मुनीष कुमार, सुमित कुमार, सोनू, रमेश कुमार, सतपाल सिंह व सुरेश कुमार समेत कई यूथ कॉंग्रेस के समर्थक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : गुरु नानक कालेज फार वीमन में कालेज टीचर यूनियन का धरना
ये भी पढ़ें : पीए तो छोटी मछली, मगरमच्छ कोई और : नवीन जय हिंद
ये भी पढ़ें : दिव्यांग एवं निर्धन जोड़ों का 38वां नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह
ये भी पढ़ें : सुखबीर बादल तलब, एसआईटी 30 को करेगा पूछताछ