फीडर में ढाणियों-इंडस्ट्रीज कनेक्शन जोड़े, 2 दिन में समाधान का आश्वासन
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार जिला में गांव भिवानी रोहिल्ला के ग्रामीणों पावर हाउस पर बिजली समस्या की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव के फीडर में जोड़े गए ढाणियों और इंडस्ट्रीज एरिया के कनेक्शन हटाकर ग्रामीणों को पूरी बिजली देने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि दो दिन में हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो हम बड़ा प्रदर्शन करेंगे। सरपंच बलजीत नंबरदार, पूर्व सरपंच चांदीराम, जयबीर सरपंच, दिलबाग, कुलदीप रोहिल, सतीश, राकेश रोहिल, कार्तिक शर्मा, बारूराम, कृष्ण, सुरेंद्र, धर्मेंद्र, सुनील दलाल, प्रवीण और पवन ने बताया कि गांव भिवानी रोहिल्ला ने बिजली निगम को जमीन दी हुई है। जिसमें हमेशा से ये होता आया है कि गांव को 24 घंटे बिजली मिली है। अब बिजली निगम ने गांव भिवानी रोहिल्ला के फीडर से बालसमंद क्षेत्र की कुछ इंडस्ट्रीज क्षेत्र और ढाणियों के कनेक्शन कर दिए। जिसके कारण लाइन लास होता है और कोई फाल्ट अगर इंडस्ट्रीज एरिया में होता है, तो पूरे गांव को बिजली समस्या से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर बिजली निगम दो दिन में बालसमंद की ढाणियों और इंडस्ट्रीज क्षेत्र के कनेक्शन नहीं हटाए जाते है, तो पावर हाउस को ताला लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
जेई बोले दो दिन में करेंगे समाधान
बिजली निगम के जेई विकास मौके पर ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे। जेई ने ग्रामीणों को लिखित में दो दिन में बिजली समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया है।