Aaj Samaj (आज समाज),Demonstration Of Riot Control Drill By RAF,पानीपत: आरएएफ 194 बटालियन की प्लाटून ने परिचित अभ्यास के अन्तिम दिन आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को जिला पुलिस लाइन, पानीपत मे कम घातक हथियारों व अमुनेशन की प्रदर्शनी लगाकर जिला पुलिस के जवानों को कम घातक हथियारों व अमुनेशन के बारे मे जानकारी दिया। ज्ञात हो आर.ए.एफ की प्लाटून 23 सितंबर से जिला पानीपत के विभिन्न थानों में जाकर वहाँ की भौगोलिक स्थिति व क्षेत्र मे पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की ताकि भविष्य में होने वाली कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी की आशंकाओं में आसानी से तैनात होकर स्थिति पर नियंत्रण कर सके तथा इसी क्रम मे आज अंतिम दिन आर.ए.एफ. ने कम घातक हथियार व अमुनेशन से मजमे को तितर -बितर करने के लिए उपयोग की विस्तृत जानकारी जिला पुलिस के जवानो को दिया। आर.ए.एफ. ने आधुनिक हथियार, उपकरण और उपयोग मे आने वाले आधुनिक तकनीक से युक्त वाहनों की जानकारी भी दिया। सुनील कुमार(उप- कमांडेंट) ने बताया की प्रदर्शनी का उद्देश्य, भविष्य में होने वाले दंगा व दंगा जैसी स्थिती से आसानी से निपटा जा सके और आर.ए.ए व पुलिस के बीच अच्छा सामंजस्य बनाना रहा है। इस मौके पर एएसपी मयंक मिश्रा आईपीएस, हिना बिंदलिश (प्रशासनिक अधिकारी) मनी त्यागी (प्रशासनिक अधिकारी) सुनील कुमार (उप.कमांडेंट) सतीश कुमार(सहा. कमांडेंट), निरीक्षक छविराम यादव, निरीक्षक धनराज यादव, निरीक्षक रणसिंह यादव, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, निरीक्षक देवकरण आर.ए.एफ और पुलिस के जवान मौजूद रहे।