संजीव कुमार, रोहतक:
आज डॉ. आंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन (एम्वा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय स्तर पर अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षण नीति की अनदेखी को लेकर स्थानीय हुड्डा कॉम्पलेक्स स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं कुलाधिपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर छात्र नेता विक्रम डूमोलिया ने प्रदेश सरकार से 22 प्रतिशत आबादी रखने वाले अनुसूचित जाति वर्ग को आरक्षण नीति को पूरा करते हुए 4 कुलपति, 4 कुलसचिव, 4 परीक्षा नियंत्रक नियुक्त कर प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाना चाहिये। विक्रम सिंह डूमोलिया ने कहा कि प्रदेश में 22 प्रदेश स्तरीय विश्वविद्यालय हैं। उनमें मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से मनोहर लाल की जाति विशेष के लगभग 9-10 कुलपति और कुलसचिव नियुक्त हैं। प्रदेश स्तर के अहम पदों पर पंजाबी समुदाय को नियुक्ति प्रदान कर रखी हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रतिनिधिमंडल को सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तथा कहा कि गवर्नर, राष्ट्रपति एससी वर्ग से लगाये हैं। छात्र नेता अमित कुमार नरवाल ने कहा कि जो नियुक्तियां हुई हैं वो केंद्र सरकार का काम है, प्रदेश सरकार का नहीं। हम चाहते हैं कि आप हरियाणा प्रदेश सरकार की शक्तियों का प्रयोग करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में डालें की अनुसूचित जाति वर्ग के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए। जिससे सरकार का ह्यसबका विकास सबका सहयोगह्ण का नारा पूरा हो सके।
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रतिनिधिमंडल को अंत में आश्वासन दिया की उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से विक्रम सिंह डूमोलिया, अमित कुमार नरवाल, रोहित रिठाल, हरी स्वरूप, मुनी लाल गिझी, सोनू, विजय बोहर, सुनील बौद्ध आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।