आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Demonstration of Haryana State Transport Workshop Association: हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला यूनियन ने आज प्रधान जितेन्द्र लाकड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय बस स्टैंड पर दो घंटे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जीएम कार्यालय को अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।

मांगों को जल्द पूरा करे सरकार Demonstration of Haryana State Transport Workshop Association

यह जानकारी देते हुए यूनियन के सचिव सुरेन्द्र दांगी ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में वर्दी, जूतों के पिछले बकाया का भुगतान, साबुन, एलटीसी का भुगतान करवाना, डी ग्रुप के कर्मचारियों की पदोन्नति करवाना, कर्मशाला में स्टाफ की पक्की भर्ती करवाना, कर्मचारियों की काटी गई छुट्टियों को लागू करवाना, पार्ट-2 के तहत लगे हुए कर्मचारियों को पक्का करना, वाशिंग बॉय को रेगुलर मैकेनिक प्रमोट करना, कोरोना महामारी में रोहतक डिपो कर्मचारी सुरेश कुमार वैल्डर, भूप सिंह पेन्टर, सुभाष कारपेन्टर एवं अन्य का देहान्त हो गया है।

प्रदर्शन में यह रहे शामिल Demonstration of Haryana State Transport Workshop Association

इन सबका रूपया जो देय बनता है उसका भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करवाना आदि प्रमुख हैं। विरोध प्रदर्शन में उपप्रधान सचिन कुमार, सहसचिव राजेश चुलाना, सह कोषाध्यक्ष नवीन सैनी, सचिव रामकिशन बुधवार, नवीन, विजय, विकास, रविन्द्र, अंकित, योगेश, ठेका कर्मी संदीप चोपड़ा, सतीश, चन्द्रपाल आदि शामिल रहे।