मनोज वर्मा, कैथल :
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की। यूनियन द्वारा 12 मांगें रखी गई है। सभी मांगों पर बैठक कर विचार किया जाएगा। जबकि स्मार्ट फोन की मांग के मामले को विभाग के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त ने सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को काम पर लौटने के आदेश दिए। मुलाकात के बाद आंगवाड़ी वर्कर्स ने उपायुक्त का आभार जताया। यूनियन की प्रदेश महासचिव शकुंतला ने कहा कि मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के महानिदेशक के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त ने हमारी बातों को अच्छे से सुना है और आश्वासन दिया है कि मांगों पर विचार किया जाएगा।