अध्यापकों के समर्थन में किया प्रदर्शन

0
354

आज समाज डिजिटल, मोहाली:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के आगे शांतिपूर्वक धरना दे रही महिला टीचर को गिरफ्तार किए जाने के मामले में आप ने अध्यापकों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस मौके पर खरड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अनमोल गगन मान ने थाने के आगे प्रदर्शन करके पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। इस अवसर पर बोलते हुए अनमोल ने कहा कि घर-घर जाकर नौकरी चाहने वाले हमारी बहनों को थाने में बंद कर रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी कभी भी लोगों से हो रहे इस तरह के जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी और हर मौके पर हम चट्टान की तरह शिक्षकों के साथ खड़े हैं । जब तक शिक्षकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक हम थाने के बाहर बैठेंगे।
काफी समय बाद पुलिस को महिला शिक्षिकाओं को छोड़ दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोविंद्र मित्तल, जिला सचिव प्रभजोत कौर, युवा नेता गुरतेज सिंह पन्नू , एडवोकेट अमरदीप कौर, बुद्धीजीवी विंग के सचिव इकबाल सिंह, जिला सचिव एससी विंग मनदीप मटौर, शुरिदर मटौर, गुरमेल सिद्धू, प्रभजोत दाऊ आदि उपस्थित थे।