Demonstration Held In Front Of Labor Welfare Board
संजीव कौशिक, रोहतक:
भवन निर्माण मजदूर कारीगरों की समस्याओं को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त निर्माण मजदूर मंच हरियाणा की और से 31 दिसंबर को पंचकूला में श्रम कल्याण बोर्ड के सामने एक जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन संबंधित एआईयूटीयूसी के मजदूर व मिस्त्री इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
भ्रष्टाचार के चलते कोई सुनवाई नहीं होती Demonstration Held In Front Of Labor Welfare Board
पिछले कई साल से मजदूरों को हितलाभ के नाम से ठगा जा रहा है। भ्रष्टाचार के चलते कोई सुनवाई नहीं होती है। यहां तक की जिस मजदूर कारीगर की मृत्यु हो जाती है उसको मुआवजा देने के लिए अमानवीय शर्तें थोपी गई हैं। जो मर ही गया है वह उन शर्तों को पूरा करने आने वाला नहीं है। वह इस स्कीम के तहत ही सदस्य बना हुआ है। बाकी मज़दूरों के हितलाभ मिलने की हालत और भी बदतर है।
Also Read : 25000 Reward Accused Arrested झज्जर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 25000 का इनामी आरोपी किया गिरफ्तार