नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के गांव दौंगड़ा अहीर को उप तहसील बनाने तथा युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने बाबा रूपा दास मंदिर के सामने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बसपा नेता समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने किया तथा अध्यक्षता लालचंद बोहरा ने की।
एक माह में उप तहसील नहीं बनी तो बड़े आंदोलन की चेतावनी
धरने को संबोधित करते हुए ठाकुर अतरलाल एडवोकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दौंगड़ा रैली में अटेली को उपमंडल व दौंगड़ा अहीर को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी। अब राज्य सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। सरकार ने पिछले 9 साल में अनेक उपमंडल, तहसील तथा उप तहसील बनाए, लेकिन दौंगड़ा अहीर को उप तहसील बनाने का वायदा सिर्फ वायदा ही बनकर रह गया।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने 1 महीने में दौंगड़ा अहीर को उप तहसील नहीं बनायी तो जनता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। वहीं धरने के दौरान थानेदार शेर सिंह यादव, चेयरमैन भाग सिंह तंवर ने युवाओं को रोजगार के लिए अटेली विधानसभा क्षेत्र में आईएमटी तथा बड़ा औद्योगिक पार्क स्थापित करने की मांग की।
यह भी पढ़ें :श्री श्याम होली महोत्सव, साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या का हुआ शुभारंभ
यह भी पढ़ें : पांच दिनों तक फिल्मी रंग में रंगेगी कर्ण नगरी
यह भी पढ़ें :Benefits of Guava: रोजाना अमरुद खाने से मिलते है 5 जबरदस्त फायदे