शहजादपुर: बिजली बिल के विरोध में 2 घंटे किया प्रदर्शन

0
425
Electricity workers protesting in Shahzadpur Electricity Office premises.
Electricity workers protesting in Shahzadpur Electricity Office premises.

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
बिजली कार्यालय प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन ने केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बिजली बिल के विरोध में 2 घण्टे रोष प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि यदि यह बिल पास होता है तो बिजली निगम का पूर्ण रूप से निजीकरण हो जायेगा। जिसके दुष्परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। उन्होने कहा कि इस बिल के माध्यम से सरकार निगम को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपना चाहती है। उन्होने कहा कि निगम के पूंजीपतियों के हाथ में जाने से कर्मचारियों व जनता का शोषण होगा और समाज में सम्भवत: अवयवस्था फैलेगी। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान लक्ष्मीदत पांडे ने की मंच का संचालन सुशील कुमार सचिव सब यूनिट शहजादपुर ने किया। इस विरोध प्रदर्शन में कशमीरी लाल, प्रमोद राणा, सप्पटर सिंह, विनोद कुमार, हुक्म चंद शर्मा, अमित , बलिन्द्र कुमार ने संबोधित किया।