आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी कॉलेज पानीपत में हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के निर्देश अनुसार आईबी कॉलेज पानीपत की कॉलेज इकाई के सभी सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर लंबित जायज मांगों को पूरा न करने के विरोध में संकेतिक प्रदर्शन किया। यूनिट के सभी सदस्य 30 मई से रोज काले बिल्ले लगाकर अपने नियमित क्लास लेते हुए सरकार के खिलाफ अपना संकेतिक विरोध दर्ज करा रहे थे। मंगलवार को कॉलेज की इकाई के सभी सदस्यों ने 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक कॉलेज में धरना दिया और सरकार से मांग रखी कि हमारी सभी मांगों को जल्दी-जल्दी पूरा किया जाए, अन्यथा पूरे हरियाणा में सहायता प्राप्त कॉलेज के कॉलेज शिक्षकों के द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पिछले कई सालों से हमारी कुछ जायज मांगे हैं
इस अवसर पर कालेज इकाई के जनरल सेक्रेटरी अजय पाल सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से हमारी कुछ जायज मांगे हैं जैसे कि सरकारी कालेज के बराबर सातवें वेतनमान के अनुसार एचआरए और एनपीएस कर्मचारियों के लिए सरकारी अंशदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करना, एमफिल पीएचडी के इंक्रीमेंट बेसिक सैलरी में मर्ज करना, 2006 के बाद नियुक्त हुए साथियों के लिए ग्रेच्युटी का प्रावधान मुख्य मांगे हैं, जिन पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
मांग को भी पूरी नहीं कर रही सरकार
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपप्रधान डॉ. मोहम्मद इशाक ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता है कि सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों के लिए कंप्रिहेंसिव मेडिकल स्कीम जो सामाजिक आधार पर भी कर्मचारियों के लिए बहुत जरूरी होती है, लेकिन सरकार पिछले कई सालों से इस मांग को भी पूरी नहीं कर रही है। इसी प्रकार सरकार को सैलेरी, पेंशन, ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट कि बिल ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा पास करने चाहिए। इसलिए पूरे हरियाणा में सहायता प्राप्त कालेजों में काले बिल्ले लगाकर संकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इसके बाद आईबी पीजी कॉलेज पानीपत, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत, एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के सभी शिक्षकों के साथ मिलकर सीटीए पानीपत राजेश कुमार सोनी को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार, एसीएस ऑफ हायर एजुकेशन हरियाणा आनंद मोहन के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डॉ. मधु शर्मा, प्रो. पीके नरूला, डॉ. मोहम्मद इशाक, प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. शशी प्रभा, डॉ. किरण मदान, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. पूनम मदान डॉ. निधान सिंह, डॉ. अर्पना गर्ग, प्रो. पवन कुमार, कुमार, डॉ. सीमा, प्रो. अजय पाल सिंह, डॉ. शर्मिला, डॉ. सुनीता, डॉ. निधि मल्होत्रा, प्रो. माधवी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड को तन्हा छोड़ गए ‘जिंदगी दो पल की’ के गायक केके
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक