Sanjauli Mosque Controversy Update : सोलन में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

0
102
सोलन में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
Sanjauli Mosque Controversy Update

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में किया बंद का आह्वान

Sanjauli Mosque Controversy Update (आज समाज), सोलन : प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में व मंडी में मस्जिद विवाद के बाद पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है। संजौली व मंडी में हुए लाठीचार्ज व वाटर कैनन की कार्रवाई के विरोध में आज हिंदू संगठनों ने सोलन में आधे दिन के बंद का आह््वान किया है। जिसके बाद शहर के बाजार बंद हैं और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी करके विरोध जता रहे हैं।

एक तरफ जहां ये लोग पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई का विरोध जता रहे हैं तो वहीं ये प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी लोगों को बाहर निकाला जाए। हिंदू संगठनों का कहना है कि इन प्रवासी लोगों के कारण ही प्रदेश की अमन-शांति बाधित हो रही है। दूसरी तरफ किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

मंडी में मुस्लिम समुदाय ने गिराया विवादित हिस्सा

संजौली के बाद मंडी में मस्जिद निर्माण के खिलाफ मामला उठने के बाद जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। वहीं अब मामला पूरी तरह से शाांत दिखाई दे रहा है। बीते रोज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वंय ही मस्जिद के विवादित निर्माण को हटा दिया जिसके बाद अब यहां पर हालात सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई है।

प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज होने का सिलसिला जारी

संजौली में मस्जिद निर्माण को लेकर प्रदर्शन की आड़ में कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। जिनकी पहचान करके जिला पुलिस अब कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ड्रोन कैमरी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है। जिनमें कई स्थानीय नेता भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा