करनाल जिला सचिवालय के बाहर किसान संगठनों द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित
जिला उपायुक्त के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित
किसान संगठनों द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की की गई थी घोषणा
जाते-जाते धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मुख्यमंत्री का जिला सचिवालय चौक पर फूंका पुतला
किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के प्रधान मनदीप सिंह
इशिका ठाकुर, करनाल:
Demonstration By Farmers Postponed : करनाल जिला सचिवालय के बाहर किसान संगठनों के सदस्यों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कल मंगलवार से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इसे आज डीसी निशांत कुमार यादव के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की हुई बातचीत के बाद स्थगित कर दिया गया। किसान संगठन से जुड़े नेताओं ने घोषणा की थी कि आज प्रदर्शनकारी किसान करनाल से मुख्यमंत्री के निवास का घेराव करेंगे। मुख्यमंत्री निवास पर उनका पुतला जलाएंगे।
किसान संगठन के सदस्य गिरदावरी ठीक करने की मांग कर रहे थे। इसके साथी किसानों की मांग है कि किसान आंदोलन के दौरान उन पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं। सरकार की ओर से किसानों को आंदोलन के दौरान दुर्घटनाओं के चलते किसानों को मुआवजा देने की बात कही गई थी। इसे सरकार गंभीरता से पूरा नहीं कर रही है। इन मुख्य मांगों को लेकर किसान जिला सचिवालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे।
आज जिला उपायुक्त ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई। बैठक मे 1 सप्ताह का समय उनकी मांगों को पूरा करने का दिया है। इस को ध्यान में रखते हुए किसान संगठन में करनाल में अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता मनदीप सिंह ने घोषणा की कि आने वाली 23 फरवरी को यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह बीजेपी के नेताओं का घेराव करेंगे।
मांगें नहीं मानी तो जारी रहेगा आंदोलन
किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें सरकार के खिलाफ लड़ने वाले सभी संगठनों और किसानों का पूरा समर्थन मिल रहा है। यदि सरकार में उनकी मांगों को नहीं माना तो सरकार के खिलाफ आने वाले समय में लड़ाई चलती रहेगी।