इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप मुख्यमंत्री आवास करनाल का घेराव करने पहुँचे, जहाँ किसान मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करके किसान दो घंटे के लिए धरना प्रदर्शन बैठ गए। इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला भी फूकेंगें। बता दें कि सरकार ने पुराने दाम 362 रुपए प्रति क्विंटल के आधार पर ही गन्ना खरीदने की अधिसूचना जारी की हुई है । इस अधिसूचना के बाद किसानों के रोष बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के नेता मंजीत ने कहा कि सरकार हर वर्ष गन्ने का रेट बढ़ाती है, लेकिन इस गन्ना पिराई सत्र में सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया।
धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
जिसके लिए किसान काफी समय से रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं । वहीं आज जिले भर के किसान गन्ने के रेट को बढ़ाकर 450 रुपए करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। जिन्होंने किसानों को मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक दिया और किसानो को पुलिस द्वारा रोकने के कारण किसान रोड पर ही बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रोज प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री के पुतले का दहन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप 5 जनवरी को हरियाणा के सभी शुगर मिलों में 3 घंटे के लिए कांटा बंद करेगी। अगर फिर भी सरकार गन्ने की फसल का रेट नहीं बढ़ाती तो चढूनी ग्रुप ने 10 जनवरी को करनाल में प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाई है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी गन्ने के रेट को बढ़ाने के लिए बड़े आंदोलन करने की घोषणा कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत
ये भी पढ़ें : वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव