एमडीयू के वीसी को पद से हटाने की मांग तेज, इनसो का प्रदर्शन जारी

0
352
Demonstration at INSO Rohtak

एमडीयू में सीएम के दौरे से पहले इनसो ने यूनिवर्सिटी का मैन गेट बंद करके किया प्रदर्शन

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
एमडीयू के वीसी राजबीर सिंह को हटाने की मांग इनसो छात्र संघ पिछले काफी समय से कर रहा है। इस मांग को लेकर प्रदेशभर में इनसो द्वारा प्रदर्शन जारी है तो वहीं मुख्यमंत्री के एमडीयू दौरे का पता लगते ही बुधवार को इनसो जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में इनसो कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के मैन गेट को बंद करके नारेबाजी की और “अयोग्य वीसी हटाओ” नारे लिखे बैनर लगाते हुए वीसी को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की।

इनसो ने सीएम से की चांज की मांग, कहा- वीसी की कुर्सी पर आयोग्य व्यक्ति क्यूं बैठा ? 

प्रदीप शर्मा ने कहा कि वीसी राजबीर सिंह शिक्षण योग्यता में ढेरों खामियां है, आरटीआई द्वारा मांगी गई जानकारियों के आधार पर राजबीर सिंह वीसी के पद पर रहने के योग्य नहीं है इसलिए उन्हें जल्द से जल्द पद से बर्खास्त किया जाए और न्यायिक जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे अयोग्य कुलपति पद पर बने रहेंगे तो शिक्षा व्यवस्था का सुधार नहीं हो पाएगा। अगर यूनिवर्सिटी का मुखिया ही अनपढ़ है तो वो छात्रों को क्या ज्ञान देंगे और न ही यूनिवर्सिटी को पारदर्शिता और अनुशासन से चला सकते साथ ही प्रदीप शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द ऐसे अयोग्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाता तो इनसो का विरोध प्रदर्शन ओर तेज होगा।
यह लोग रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि जब तक अयोग्य वीसी को नहीं हटाया जाएगा इनसो का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।इस मोके पर एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढु, साहिल मालिक, नीरज हरेंदेर, अरविंद , रोहित परमार, मयंक शर्मा, अंकित हूड़ा, विशाल, हिमांशु, साहिल हर्डल , मनजीत देसवाल,साहिल लाठर, कुनाल, नवीन देशवल, रोहित, आदि साथी मौजूद रहे|

ये भी पढ़ें : वर्कशाप का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने दीप प्रज्जवलित करके किया Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook