आज समाज डिजिटल,जींद:
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने लंबित मांगों व समस्याओं को लेकर जिले के सभी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन किया। संघ के जिला मंत्री आर्य बलिंद्र ने बताया कि जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों की कई मांगे पिछले काफी समय से लंबित हैं लेकिन इसे लेकर विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गत आठ मई को नेहरू पार्क में हुई बैठक के निर्णयानुसार 10 मई को सभी एसएमओ को ज्ञापन दिया गया एवं सोमवार को जिले के सभी अस्पताल में एक घंटे का रोष प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने बताया ज्यादातर मांगों पर सहमति होने के बावजूद भी आजतक कोई सकारात्मक कार्यवाही इन पर शुरू नहीं की गई है। जिसके चलते स्वास्थ्यकर्मियों में रोष है। आगामी 26 मई को काम बंद करके नागरिक सर्जन कार्यलय पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि जिन कर्मचारियों को पिछले साल हटा दिया गया था, उनको प्राथमिकता के आधार पर ज्वायन करवाया जाए। लिस्ट में नाम आने के बावजूद गुरप्यार कुक नरवाना को ज्वायन न करवाना, महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की पालना करते हुए जिन कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ उनकी हाजरी जारी रखना, जिले में नौ से 10 महीने का बकाया वेतन जारी करना, नरवाना नागरिक अस्पताल के कर्मचारियो का मई 2021 का वेतन जारी करना, 10 से 12 महीने का कर्मचारियों का बकाया, ईपीएफ व ईएसआई भुगतान करना व सभी कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र विभाग द्वारा ही जारी करना आदि शामिल हैं। इस मौके पर नागरिक अस्पताल जींद से दुष्यंत, उझाना से नसीब, नरवाना से प्रवीण, उचाना से मोहित, अलेवा से मुकेश, मुआना से वीरभान, जुलाना से आशीष, कालवा से अनिल, खरकरामजी से शीतल, सफीदों से कुलदीप आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…