इंद्री सरपंच एसोसिएशन ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय पर टेंडरिंग के विरोध में किया प्रदर्शन

0
228
Demonstration against tendering at Panchayat officer's office
Demonstration against tendering at Panchayat officer's office

इशिका ठाकुर,इंद्री :

सरपंच एसोसिएशन ने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय पर टेंडरिंग के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की सरपंच एसोसिएशन के साथ काफी संख्या में गांव के सरपंच व पंच मौजूद रहे|

उन्होंने बस स्टैंड से लेकर के खंड विकास पंचायत अधिकारी के कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे जहां पर पहले से ही पुलिस तैनात थी पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन सरपंच एसोसिएशन ने कहा कि वह शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे तो उनको आगे जाने दिया सरपंच व पंचों ने बीडीपीओ कार्यालय के बाहर खड़े होकर के अपनी मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया और उसके बाद धरने पर बैठ गए| यह धरना प्रदर्शन सरपंच एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह के नेतृत्व में किया गया|

30लाख रूपए तक का काम करने की अनुमति सरपंच को दी जाए

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह बे कहा सरकार के द्वारा टेंडरिंग योजना लागू करके सरपंचों के विकास कार्यों में बाधा बनी हुई है क्योंकि सरपंच मात्र 2लाख ही खर्च करके विकास कार्य कर सकते हैं| यदि से ऊपर का कार्य होगा तो वह उसके टेंडर निकाले जाएंगे।उन्होंने कहा कि ठेकेदार के द्वारा किया गया काम सही ढंग से नहीं हो सकता क्योंकि ठेकेदार अपना काम करके वहां से चला जाएगा लेकिन उसकी जिम्मेवारी सारी सरपंच के ऊपर रहेगी कल को कई ऐसे वैसी बात हो जाए तो उसका जिम्मेवार सरपंच होगा उन्होंने कहा कि सरकार इस नियम को बदले जाये |
उन्होने कहा कि 30लाख रूपए तक का काम करने की अनुमति सरपंच को दी जाए| इस बारे में वह विधायक से भी मिले थे और मुख्यमंत्री से भी इस मामले में भेंट की गई थी लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है|

जिसको लेकर के पूरे हरियाणा में इसका विरोध किया जा रहा है और आज पूरे हरियाणा के हर ब्लॉक स्तर पर इस तरह का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है और जब तक सरकार इस नियम को वापस नहीं लेती तब तक यह धरना प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा|

उन्होंने कहा कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में बैठे हुए कर्मचारियों को भी इनका समर्थन देना चाहिए यदि वह लोग उन्हें समर्थन नहीं देते तो ऑफिस का तालाबंदी भी की जा सकती है| उन्होंने कहा कि किसान यूनियन ने भी उनको समर्थन किया है जिसके आभारी हैं| सरपंच सरकार के बीच की कड़ी का काम करता है लेकिन सरकार नहीं चाहती कि सरपंच इस तरह से विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सके सरपंचों के बिना सरकार के पास भी कुछ नहीं है ।

पुलिस अधिकारी जगदीश का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रबंध किए गए हैं शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन सरपंच एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा यदि किसी ने इस तरह का कार्य किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ सभी सरपंच मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता

ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook