कांग्रेस कमेटी महिला विंग द्वारा महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया 

0
488
Demonstration against inflation
Demonstration against inflation
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
जिला कांग्रेस कमेटी महिला विंग द्वारा कांग्रेश प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा के दिशा निर्देश पर भाजपा सरकार द्वारा बेतहाशा महँगाई के विरोध मे थालिया में बर्तन बजाकर और सामने गैस सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  रेणु बाला विधायक साढौरा,निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी ,हरमीन कौर कोहली व उषा कमल महिला जिलाध्यक्ष शहरी व ग्रामीण  द्वारा की गयी। सभी नेताओं ने सरकार द्वारा रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों और सरसों के तेल और खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों का पुरज़ोर विरोध किया और “महँगा राशन महँगा तेल मोदी फेल मोदी फेल “ के नारे लगाए गए । हरियाणा प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के मार्गदर्शन में महँगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी पुरज़ोर तरीक़े से आवाज़ उठा रही है। आज महिलाओं द्वारा खाद्य वस्तुओं की महँगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया। सभी ने कहा सरकार गरीब आदमी को मारने पर तुली हुई है। खाद्य वस्तुओं की क़ीमत आसमान छू रही है  सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है।
सरकार ने पहले पेट्रोल डीज़ल और अब सरसों का तेल व अन्य खाद्य वस्तुओं को महँगा करके आम जनमानस की कमर तोड़ने का कार्य किया है। रेणुबाला विधायक ,निर्मल चौहान ,हरमीन कौर कोहली,उषा कमल,मधु डेहरिया,संध्या शर्मा,दीप्ति शर्मा,निर्मला यादव,उषा भट्ट, मोनिका डुमरा, और अन्य सैकड़ों महिलायें व आमजन ने प्रदर्शन में भाग लिया। इस मोके पर बी एल सैनी विधायक,श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी ज़िला यमुनानगर एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर,वेद मेहरमपुर,सचिन शर्मा,नरपाल गुर्जर ,सतीश तेजली, राय सिंह प्रवक्ता, दवेंदर सिंह पार्षद , अमरजीत कोहली, संदीप राणा,माँगे राम ,टीपी सिंह,मरूपर,मोहन वर्मा, राणा आस मोहम्मद, लक्ष्मण विनायक, दिनेश डुमरा , महिंदर हरतोल,चरणजीत काका,इक़बाल खान,जब्बार पोसवाल,राम सिंह डेहरिया, अशोक कुमार,विक्रम सैनी , गगन खरोड, आकाश बतरा , अधिवक्ता बलदेव, रामेश्वर सैनी, रुद्‌ प्रताप सिंह, जसपाल सिंह ,फूलचंद , लछमन अंसल, देसराज, मुकेश पाल ,सन्नी सबलपुर, इशु धवन , ड़ा सोहन ,पूर्ण चंद मौजूद रहे।