गुरदासपुर: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब पटियाला में 29 को होने वाली रैली में लेगा भाग

0
385
गगन बावा, गुरदासपुर:
डीटीएफ पंजाब के प्रदेश प्रधान विक्रमदेव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार, जिला प्रधान हरजिंदर सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री के चुनाव हल्का पटियाला शहर में विशाल रोष रैली की जाएगी। जिसमें डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट पंजाब और अध्यापक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। लोगों से किनारा करके बैठे मुख्यमंत्री और किए वादों को रद्दी की टोकरी में फेंकने वाली पूरी पंजाब सरकार के आगे जबरदस्त संघर्ष की चुनौती पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा साढ़े चार साल छठे पे कमिशन को तालाबंद करके रखने के बाद जारी की गई मुलाजिम विरोधी रिपोर्ट और वित्तीय विभाग की उससे भी निंदनीय सिफारिशें के खिलाफ पंजाब के समूह मुलाजिम मैं भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हमारी मांगें पूरी न करने के चलते इस विशाल रैली को किया जा रहा है। हमारी मांगों में  कच्चे अध्यापक, नान टीचिंग, रेगुलर कंप्यूटर टीचर की विनाशक विभाग में रेगुलर मर्जिंग ना करने, ओपन डिस्टेंस लर्निंग अध्यापकों के रेगुलर पत्र जारी ना करना, शेष रहती प्रमोशन मुकम्मल न करना और स्कूलों में पड़े खाली पदों को भरने का विज्ञापन जारी ना करना पंजाब सरकार की नाकामी पेश करती है। इसके अलावा एक जनवरी 2004 से लागू नई पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू न करने के खिलाफ मुलाजिम वर्ग में भारी रोष पाया जा रहा है। इस मौके पर हरदीप राज, सतनाम सिंह, विरेंद्र कुमार और राजिन्दर शर्मा भी मौजूद थे।