भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया दोनों राज्यों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन का जश्न
Himachal News (आज समाज), मंडी। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने व जम्मू-कश्मीर में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि वह देश की सबसे लोकप्रिय पार्टी है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है ओर विकास पथ पर लगातार दौड़ रहा है।
लोगों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सारे एग्जिट पोल यही दिखा रहे थे कि भाजपा हरियाणा में सत्ता से बाहर होने जा रही है, लेकिन हमें पूरा विश्वास था कि जिस प्रकार वहां डबल इंजन की सरकार ने जनता के कल्याण की योजनाएं चलाई उससे तय था कि जनता भाजपा को ही चुनेगी। उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आते हैं तो कांग्रेस पार्टी के नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बहुत खुश होते हैं। जब भाजपा के पक्ष में नतीजे आते हैं तो इसे यंत्र की खराबी कहकर सवाल खड़े करते हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं कि दोनों राज्यों में न तंत्र चला न मंत्र। यहां तो सिर्फ लोकतंत्र चला है।
हम जनादेश का सम्मान करते हैं
हम जनादेश का सम्मान करते हैं। हरियाणा की जीत इसलिये भी खास है कि पार्टी ने मेरी ड्यूटी खास तौर पर प्रचार के लिए लगाई थी । हमने वहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों और इनके कुप्रबंधन की बात जनता के समक्ष रखी और मुझे खुशी है कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की झूठी गारंटियों को नकार कर भाजपा का साथ दिया जिसके लिये उनका आभार और अभिनंदन है।
इस जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी को जाता है। मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने बेहतरीन तरीके से चुनाव लड़ा और पार्टी को जीत दिलाई। इस मौके में विधायक अनिल शर्मा, राकेश जंबाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, दलीप कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Kullu Dussehra : 13 अक्टूबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा