83 गांवों में लाल डोरा मुक्त करने के लिए 78 गांवों में डिमार्केशन और ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूरा : बीडीपीओं किन्नी गुप्ता

0
395

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
शहजादपुर की बीडीपीओं किन्नी गुप्ता ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत खण्ड़ कार्यालय के अधीन 83 गांवों में लाल डोरा मुक्त करने के लिए 78 गांवों में डिमार्केशन और ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिनमें से चार गांव बे-चिराग और एक गांव लाल डोरा मुक्त है। उन्होंने बताया कि कुछ गांवों में लाल डोरा की रजिस्ट्रीयों का कार्य चल रहा है।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने ग्रामीणों को उनकी सम्पति का मालिकाना हक देने के लिए लाल डोरा मुक्त योजना शुरू की है। जिसे स्वामीत्व योजना के रूप में पूरे देश ने अपनाया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों को उनकी सम्पति का मालिकाना हक देने के लिए सिरसी (करनाल) से लाल डोरा मुक्त योजना शुरू हुई थी। इस योजना से गांवावासियों को जमीन की खरीद फ्रोख्त व उस पर ऋण लेने का अधिकार मिला है। मालिकाना हक से विवादों पर भी अंकूश लगेगा।