Haryana Union Of School Association : सर्दी की छुट्टियों में बोर्ड कक्षाओं की तैयारी के लिए स्कूल खोलने की अनुमति देने की मांग की

0
188
Haryana Union Of School Association
जिला शिक्षा अधिकारी को 4 घंटे स्कूल खोलने की अनुमति हेतु मांग पत्र सौंपते सोहन सिंह और विक्रम गांधी।
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Union Of School Association,पानीपत : सर्दी की छुट्टियों के दौरान बोर्ड कक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए 4 घंटे स्कूल खोलने की अनुमति लेने के लिए हुसा के पदाधिकारी सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मिले। हरियाणा यूनियन ऑफ स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सोहन सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गांधी ने जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत से मुलाकात कर अनुरोध किया कि सर्दियों की छुट्टियों के दौरान बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु उन्हें विद्यालयों को खुला रखने की अनुमति दी जाए।

शिक्षा निदेशालय में इस संबंध में बात करेंगे : जिला शिक्षा अधिकारी

हुसा अध्यक्ष ने उनसे अनुरोध करते हुए कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां सीबीएसई द्वारा घोषित की जा चुकी है और इसी के साथ-साथ वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट भी आ चुकी है जो कि 16 फ़रवरी से आरंभ हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल का जो समय है वह मौसम को ध्यान में रखते हुए सिर्फ चार घंटे प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक रखा गया है। उन्होंने अपने अनुरोध में कहा कि विद्यालय सिर्फ बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को विद्यालय में छुट्टियों के दौरान बुलाना चाहते हैं, जिससे उनके प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन आसानी पूर्वक हो सके और विद्यार्थी भी उनकी अंतिम परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकें। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह शिक्षा निदेशालय में इसके संबंध में बात करेंगे और जैसा भी शिक्षा निदेशालय का निर्णय होगा उसके बारे में सभी को अवगत करा दिया जाएगा।