Faridabad News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फरीदाबाद में सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की मांग की

0
78
Faridabad News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फरीदाबाद में सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की मांग की
Faridabad News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फरीदाबाद में सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की मांग की

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की। सिग्नल फ्री कॉरिडोर आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक बनाना है। मुलाकात के दौरान विपुल गोयल केंद्रीय मंत्री से नई परियोजनाओं को लेकर विचार-विमर्श भी किया।

गोयल ने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से क्षेत्र की जनता के उद्योग जगत को फायदा होगा। फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है, फरीदाबाद से होकर रोजाना उद्योग जगत के हजारों वाहन गुजरते है,ऐसे में उनको जाम मुक्त कॉरिडोर मिलेगा। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के मांग पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सभी परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांगपत्र

बैठक के बाद गोयल ने कहा कि इससे फरीदाबाद के विकास को नई गति मिलेगी। इस दौरान फरीदाबाद और हरियाणा के सड़क, राजमार्ग जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-फरीदाबाद के लिए भविष्य में बहुत लाभकारी होगा।

इसके अलावा गोयल ने फरीदाबाद सेक्टर 37 बाईपास से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे तक एक सीधी कनेक्टिविटी स्थापित करने ,नेशनल हाईवे 2 को मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली डिवाइडिंग सड़कों का नवीनीकरण करने का मांगपत्र नितिन गडकरी को दिया।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: संगम में अब तक 7 करोड़ भक्तों ने लगाई डुबकी, राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या