प्रदेश के उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के उद्योगपतियों और व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उद्योगपतियों ने दु:ख जताते हुए कहा कि पंजाब भौगोलिक रूप से जमीनी सीमाओं से जुड़ा राज्य है और किसान आंदोलन के कारण शंभू बार्डर पर यातायात ठप्प होने से व्यापारिक गतिविधियां बहुत प्रभावित हो रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इस मार्ग से यातायात खोलने के लिए मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके।

सीएम ने उद्योगपतियों को दिया आश्वासन

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों को पेश आ रही सभी समस्याओं का समाधान करके उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में उद्योग और व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगों की सुविधा के लिए पहले ही कई पहल की हैं। उन्होंने कहा कि वह उद्योगपतियों को पेश आने वाले सभी मसलों को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे ताकि व्यापार करने में कोई परेशानी न हो।

हमारा उद्देश्य प्रदेश का विकास और खुशहाली

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को सामुदायिक सौहार्द, शांति और सद्भावना वाले राज्य के रूप में जाना जाता है, जो मुख्य रूप से राज्य के समग्र विकास और खुशहाली का मुख्य आधार है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों के चलते पिछले तीन वर्षों में अब तक राज्य में लगभग 94,000 करोड़ रुपए का निवेश आया है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल और अन्य प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि कंपनियां अपने कारोबार के विस्तार के लिए राज्य में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, बिजली, कुशल मानव संसाधन और बेहतरीन औद्योगिक और कार्य संस्कृति वाले अनुकूल माहौल का अधिक से अधिक लाभ उठा रही हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा