Punjab Crime News : मेडिकल रिपोर्ट जारी करने के बदले मांगे 10 हजार, काबू

0
121
Punjab Crime News : मेडिकल रिपोर्ट जारी करने के बदले मांगे 10 हजार, काबू
Punjab Crime News : मेडिकल रिपोर्ट जारी करने के बदले मांगे 10 हजार, काबू

आरोपी ने पहले ली थी 3,000 रुपए की किस्त, अब 7 हजार रुपए लेता पकड़ा

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब की मौजूदा सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। इसी के चलते प्रदेश में सरकारी विभागों में भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के अधीन पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सिविल अस्पताल, लुधियाना के इमरजेंसी वार्ड में तैनात सहायक सतिंदर कुमार को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

यह है पूरा मामला

आज यहां यह खुलासा करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को जस्सल कॉलोनी, लुधियाना के निवासी विजय कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त कर्मचारी ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट की रसीद जारी करने के बदले 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले ही उससे 3,000 रुपये ले चुका है और शेष राशि की मांग कर रहा था। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा, लुधियाना रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 7,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

10 हजार रिश्वत लेता पीएसपीसीएल का जेई पकड़ा

वहीं एक अन्य मामले में गुरदासपुर जिले के सब-डिवीजन कादियां में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) जतिंदर सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यहां जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को कादियां के मोहल्ला तरखाणवाली के निवासी कश्मीर सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने उसकी बहू के नए बन रहे घर के लिए अस्थायी घरेलू बिजली कनेक्शन देने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में जल्द होगी 111 बागवानी अधिकारियों की भर्ती : मोहिंदर भगत