Demand to withdraw the case filed against farmers in Tohana, the meeting did not agree: टोहाना में किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग, मीटिंग मे नहीं बनी सहमति

0
351

 टोहाना में किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक चली प्रशासन और किसानों की मीटिंग, 4 घंटे मीटिंग के बाद भी प्रशासन और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति नहीं निकला कोई हल, किसान नेता युद्धवीर सिंह ने मीटिंग के बाद बाहर आकर किसानों को किया संबोधित, किसान नेता युद्धवीर सिंह का कहना प्रशासन के द्वारा केवल समय निकालने के लिए की जा रही थी मीटिंग में चिकनी चुपड़ी बातें,

किसानों पर दर्ज केस वापस लेने को लेकर नहीं दिया गया कोई भी ठोस जवाब, अप किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने को लेकर बनाएंगे रणनीति, प्रशासन को दिखाना होगा कि किसान नहीं है कमजोर। टोहाना मे थाने के बाहर धरना लगाकर बैठे किसानों की फतेहाबाद के प्रशासन से केस वापसी को लेकर करीब 4 घंटे तक आज मीटिंग हुई। किसान और प्रशासन के बीच मीटिंग में कोई भी नतीजा नहीं निकला। इसके बाद किसान नेता युद्धवीर सिंह ने बाहर आकर किसानों को संबोधित किया और आंदोलन को आगे बढ़ाने को लेकर रणनीति तैयार करने की बात कही। युद्धवीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन ने उन्हें कमजोर समझ रहा है यही कारण है कि 4 घंटे की हुई मीटिंग में प्रशासन के द्वारा केवल चिकनी चुपड़ी बातें ही की गई। उन्होंने कहा कि अब किसानों को आंदोलन को आगे बढ़ाने को लेकर रणनिति बनानी होगी।