Aaj Samaj (आज समाज),Demand To Start Canteen In College, पानीपत : इनसो ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में छात्राओं की खाने पीने की समस्याओं को देखते हुए कैंटीन शुरू करने की मांग की है। इससे पहले इनसो ने कॉलेज आने जाने में छात्राओं को रही परेशानियों को लेकर कॉलेज के लिए 11 के करीब बसें शुरू करवाई थी अब इनसो नेत्री काजल दहिया के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य संदीप कंधावल के आफिस में उन्हें इस समस्या को लेकर ज्ञापन सौंप कॉलेज की बंद कैंटीन को दोबारा शुरू करने की मांग की। जिस पर कॉलेज प्राचार्य ने इनसो नेत्रियों को आश्वासन दिया कि छात्राओं की मांग जायज है जल्द ही कॉलेज में कैंटीन शुरू की जाएगी। इनसो नेत्री काजल दहिया ने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज मतलौड़ा में करीब 1300 छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से कॉलेज पढने आती है, लेकिन कॉलेज मै कैंटीन ना होने के कारण कॉलेज की छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कैंटीन ना होने के काऱण हजारों छात्राओं को रोज खाने पीने की वस्तुओं में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, जिससे छात्राओं को वे उपलब्ध नहीं हो पाती है। छात्राओं की समस्या को देख उनको हल करवाने का काम करते है इस समस्या को कॉलेज प्राचार्य के समक्ष रखा है तो प्राचार्य ने छात्र नेताऔ को जल्द कॉलेज में कैंटीन शुरु करने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर आस्था सैनी, शीतल सिंह, शिखा मान, अनिता पाचांल, रिया तंवर, दिक्षा, अनिशा, अंजलि दहिया, कविता, मिनाक्षी शर्मा आदि छात्राएं मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन
यह भी पढ़ें : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला