गांव पटौदी में बाप -बेटे पर हमला किए जाने के आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
340
Demand To Remove The Contract From The Village
Demand To Remove The Contract From The Village

आज समाज डिजिटल ,Tosham News: कथित शराब ठेकेदारों के कारिंदों के द्वारा गांव पटौदी में बाप -बेटे पर हमला किए जाने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने व ठेका गांव से हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए रोड जाम का दूसरे दिन दोपहर पटाक्षेप हो गया। दूसरे दिन एसडीएम मनीष कुमार फोगाट व सिवानी के डीएसपी मनोज कुमार के आश्वासन के बाद शनिवार दोपहर करीबन ढाई बजे जाम खोल दिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आरोपियों की गिरफ्तारी व शराब का ठेका गांव से एक किलोमीटर बाहर करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने आवास जयराम सदन में निर्जला एकादशी पर लगाई मीठी छबील

गुस्साए ग्रामीणों ने तोशाम-बहल सड़क मार्ग को किया जाम

मालूम हो कि गुरुवार की रात गांव पटौदी में बाप -बेटे पर हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि शराब ठेकेदारों के कारिंदों के द्वारा यह हमला किया गया व बाप- बेटे को जान से मारने का प्रयास किया, यह तो गनीमत रही कि ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और यह हादसा नहीं होने दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे गांव के मुख्य बस स्टैंड पर आकर तोशाम-बहल सड़क मार्ग को जाम कर दिया। शुक्रवार दिन भर जाम जारी रहा। सिवानी के डीएसपी व एक्साइज विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी ग्रामीण जाम पर बैठे रहे। रात को ग्रामीण जाम से उठ गए थे लेकिन शनिवार सुबह दिन निकलते ही फिर तोशाम- बहल मार्ग पर बैठ गए और जाम लगा दिया। दोपहर करीबन 2 बजे एसडीएम मनीष कुमार फौगाट घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया। एसडीएम व सिवानी के डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि घटना में जो भी आरोपी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।

गांव से ठेका हटाने की मांग

किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा। एक्साइज विभाग के एईटीओ शमशेर सिंह ने इस मौके पर ग्रामीणों को भरोसा दिया की शराब का ठेका गांव से एक किलोमीटर बाहर कर दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम से उठ गए। इस संबंध में थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि झगड़े में आरोपी 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अगर कोई अन्य नाम भी शामिल पाया गया तो कार्रवाई होगी।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण