रोहतक, 25 मार्च:

Demand To Remove Social Welfare Officer: समाज कल्याण अधिकारी व श्रम विभाग की अधिकारी नीरा मलिक को हटाये जाने की मांग व श्रमिकों की अन्य मांगों को लेकर आज विशाल हरियाणा अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति कल्याण मंच व राष्ट्रीय लोक इंसाफ मंच के सैंकडों कार्यकत्र्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट दयानंद रंगा की अध्यक्षता में स्थानीय मानसरोवर पार्क में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकत्र्ता जलूस निकालते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां तहसीलदार जिवेश मलिक को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा।

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल 106वें दिन भी उत्साह के साथ जारी रही: Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park

गरीबों की रिकवरी नीरा मलिक पर डाली जाये (Demand To Remove Social Welfare Officer)

यह जानकारी देते हुए जिला प्रधान सतबीर बूमरा ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी लगभग 30 वर्षों से एक ही सीट पर बैठा हुआ है वह बुजुर्गों के साथ इसका व्यवहार अच्छा नहीं है। इसलिए इसे तुरन्त यहां से बदला जाये।
एडवोकेट दयानंद रंगा ने कहा कि एडब्ल्यू नीरा मलिक गरीब श्रमिकों की मजदूरी कापी काटकर उनका शोषण कर रही है। गरीबों की रिकवरी नीरा मलिक पर डाली जाये तथा जो जिन श्रमिकों की कापियां बंद कर दी गई हैं उन्हें तुरन्त चालू किया जाये। उन्होंने कहा कि मजदूरी कापी पर नियोजक व ठेकेदार के हस्ताक्षर के साथ उसकी आईडी को वैध माना जाये व हरियाणा में एससी/एसटी आयोग का गठन जल्द से जल्द किया जाये, गरीबों पर हो रहे अत्याचारों की जांच कर उन्हें न्याय दिलवाया जाये आदि मांगे हैं।

इस अवसर पर कडों श्रमिक मौजूद रहे (Social Welfare Officer)

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जोगेन्द्र, होशियार सिंह प्रजापत, सुमन देवी, कविता, अंजलि, अनीता कलानौर, रोहित बागड़ी, नरेन्द्र काला आदि सहित सैंकडों श्रमिक मौजूद रहे।

Read Also:  Vastu Tips For Bamboo Plant: घर या ऑफिस के इस कोने में रखें बांस का पौधा,  चमक जाएगी सोई हुई किस्मत

Read Also:  बाला देवी बनी भवन निर्माण मजदूर संघ महेंद्रगढ़ महिला विंग की प्रधान: President of Bala Devi Mazdoor Sangh Mahendergarh Women’s Wing

Connect With Us : Twitter