Government Land Scam Panipat : सरकारी भूमि घोटाले में शामिल बिल्डर्स और अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने मांग 

0
80
Government Land Scam Panipat

 लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन : स्वामी

Aaj Samaj (आज समाज),Government Land Scam Panipat, पानीपत : सरकारी भूमि घोटाले में शामिल अधिकारियों और बिल्डर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह बात जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आजकल कब्जों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दिन प्रतिदिन एचएसवीपी की जमीन पर अवैध कब्जों की खबरें सामने आ रही है, लेकिन विभाग शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करता ऐसा ही मामला  बरसत रोड पर हजारों गज में बनाए जा रहे।

अधिकारियों के मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही

एससीओ जिसमें लगभग दो- पौने दो लाख रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से एससीओ बनाने के लिए जमीन बेची जा रही है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा हैरानी का विषय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सैकड़ों गज जमीन खसरा नंबर 3800 और 3799 जो इसी महालक्ष्मी स्पिनिंग मिल के अंदर आती थी वह कस्टोडियन भूमि है। इसके अलावा सैकड़ों गज अन्य भूमि जिसको हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एक्वायर कर उसकी पेमेंट तक कर दी गई, लेकिन अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके इस जमीन पर बिल्डर्स द्वारा कब्जा तक कर उसमें प्लाटिंग शुरू कर दी गई। इसकी निदेशालय को और ईओ हुडा को शिकायतों के बावजूद भी अधिकारियों के मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

शिकायतों के बावजूद भी अधिकारी आंख बंद करके बैठे

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मुख्य प्रशासन पंचकुला को शिकायत की गई, जिसमें तत्कालीन मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कनिष्ठ अभियंता से तुरंत कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन तत्कालीन जेई छत्रपाल और पटवारी महेंद्र ने मिलीभगत करके निशानदेही ना होने की बात कह कर इस करोड़ की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि जब यहां की निशानदेही नहीं हो सकती तो यह जमीन बिल्डर के पास कैसे आई और किस प्रकार से सरकारी एचएसवीपी की जमीन पर करोड़ों का घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि इस करोड़ों के सरकारी जमीन घोटाले में चंडीगढ़ के एक बड़े अधिकारी और कुछ सफेद पूछ नेताओं का खुला संरक्षण है, जिसके चलते शिकायतों के बावजूद भी अधिकारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण मुख्यालय पंचकूला पर भी प्रदर्शन करेंगे

उन्होंने कहा कि बिना निशानदेही के रेरा द्वारा यहां का लाइसेंस कैसे जारी किया। लाइसेंस देने से हरियाणा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अधिकारियों द्वारा आखिर क्या चीज जांची गई, जिसमें हजारों गज सरकारी एचएसबीपी की जमीन को भी बिल्डर्स को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि वह इस महा घोटाले की पंचकूला हरेरा कार्यालय के बाहर इस घोटाले की पोल खोलकर तत्काल प्रभाव से यहां का लाइसेंस रद्द करने और इसमें शामिल अधिकारियों और बिल्डर्स पर आपराधिक मामला दर्ज करने की की मांग करेंगे। उसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण मुख्यालय पंचकूला पर भी प्रदर्शन करेंगे।
Connect With Us: Twitter Facebook