गगन बावा, गुरदासपुर :
मजदूर संगठनों का प्रतिनिधिमंडल गांव मसानिया में एससी भाईचारे पर हुए अत्याचार के खिलाफ डीसी को मिला। इसका नेतृत्व ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब ने किया। ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब के नेता राजकुमार, मजदूर मुक्ति मोर्चा के जोगिंदर पाल लेहल, सीटीयू के ध्यान सिंह ठाकुर, भट्ठा मजदूर यूनियन के सरवन सिंह, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के अमर क्रांति, तर्कशील सोसायटी के सुच्चा सिंह, किरती किसान यूनियन के त्रिलोक सिंह, पंजाब खेत मजदूर सभा के सुभाष और जोगिंदर पाल, भारतीय मूलनिवासी प्रांत के त्रिलोकचंद और एडवोकेट सुखदेव राज, जम्हूरी किसान सभा के मक्खन सिंह कोहाड़ प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
विभिन्न संगठनों के नेताओं ने डीसी को गांव के कुछ लोगों की ओर से मजदूरों पर हमले के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत और धारा 307 के तहत पर्चा दर्ज कराने, डमी बोली रद्द करवा पंचायती जमीन का तीसरा हिस्सा कम रेट पर दलित भाईचारे को देने और आरोपियों के असला लाइसेंस जब्त करने की मांग की। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 18 अक्टूबर को एसएसपी बटाला के दफ्तर का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर अजीत सिंह, जसवंत सिंह, प्रेम सिंह, एसपी सिंह आदि शामिल थे।