यमुनानगर : मस्जिदों के इमाम को आयुष्मान सुविधा देने की मांग

0
492
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
मस्जिदों में कार्यरत इमामों को भी आयुष्मान स्वास्थय योजना में शामिल किया जाना चाहिए। कारी मोहम्मद इमरान राही ने क्षेत्र के इमामों की बैठक में यह मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड का पुर्नगठन करके किसी आइएएस या आईपीएस अधिकारी को इसकी कमान सौंपी जानी चाहिए। हाफिज नूर मोहम्मद नगली ने कहा कि इमाम को उपचार करवाने के लिए वक्फ बोर्ड के पास जमा वैलफेयर फंड से मदद जारी की जानी चाहिए। उन्होंने इमाम का वेतन बढ़ाने की भी मांग की।  कारी मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा कि कुछ मस्जिदों को वक्फ बोर्ड से बहुत कम सहायता मिल रही है। उन्होंने इस सहायता की रकम को बढ़ाने की मांग की। हाफिज लियाकत अली ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गरीब परिवारों के बच्चों को वजीफा देने की मांग की। इस मौके पर हाफिज खालिद, हाफिज इमरान, कारी गुफरान, हाफिज लियाकत, हाफिज खालिद  व हाफिज इमरान भी मौजूद थे।