केंद्रीय मंत्री से की सांसद गुरजीत औजला ने मुलाकात
Amritsar News (आज समाज), अमृतसर: भारत और पाकिस्तान में खुला व्यापार करने और इसके लिए वाघा बॉर्डर पूरी तरह से खोलने की मांग एक बार फिर से उठ रही है। इसी के चलते सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात करके उनके संज्ञान में यह मामला डाला। इसके साथ ही औजला ने अमृतसर से आभूषण एक्सपोर्ट शुरू करने की इजाजत देने पर भी केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया।
केंद्रीय मंत्री से हुई मुलाकात संबंधी जानकारी देते हुए अमृतसर से सांसद औजला ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से भारत और पाकिस्तान के बीच किए जा रहे व्यापार पर विस्तार से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान खास तौर पर पाकिस्तान से वाघा के रास्ते बंद हुए व्यापार को खोलने पर बात की गई। उन्होंने कहा कि बार्डर एरिया होने के कारण उन्हें पाकिस्तान से व्यापार खुलने की बहुत जरूरत है इससे पूरे अमृतसर को फायदा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी इंपोर्ट एक्सपोर्ट पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Moga Crime News : नशा छुड़ाओ केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत
सांसद ने केंद्र से मदद करने की अपील की
बैठक के दौरान औजला ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार के विकास और विस्तार के लिए सरकार उनकी मदद करे ताकि यहां से ज्यादा से ज्यादा सामान आ जा सके। औजला ने बताया कि बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में और भी बेहतरीन फैसले अमृतसर के लिए किए जाएंगे और जो भी मुश्किलें हैं उन पर काम किया जाएगा ताकि लोगों को किसी तरह की मुश्किलें ना आएं और अमृतसर को एक विकसित शहर बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सीवरेज लाइन डालते समय दो की मौत
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार