Deputy CM Dushyant Chautala : चिड़िया से उन्हाणी तक ट्रेफिक सर्वे करवाकर बनेगा स्टेट हाइवे, बाघोत कट के लिए गड़करी से जल्द मिलेंगे डिप्टी सीएम

0
258
चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलते धरना कमेटी सदस्य।
चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलते धरना कमेटी सदस्य।
  • जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव की अगुवाई में चंडीगढ़ पहुंचे ग्रामीणों को डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy CM Dushyant Chautala ,नीरज कौशिक, नारनौल : राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 302वें दिन भी जारी रहा। इसी दिन धरना कमेटी का का एक दल चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला। जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव की अगुवाई में मिले इस दल ने दो मांग रखी। दोनों पर डिप्टी सीएम ने सहमति जताते हुए जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।

इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के ईआईसी राजीव यादव सहित अन्य अधिकारियों को बुलाया और निर्देश दिए कि गांव चिड़िया से उन्हाणी तक ट्रेफिक सर्वे करवाकर इस सड़क को स्टेट हाइवे में शामिल की जाए। यह सुन कमेटी सदस्यों ने खुशी जताई और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। फिर बात नेशनल हाइवे-152डी की आई। धरना कमेटी दल ने अपना पक्ष मजबूती से रखा। कमेटी सदस्यों की बात सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी से जल्द मिलेंगे और यहां कट लगवाने की मांग रखेंगे।

इस मौके पर धरना कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन, संयोजक महिपाल नंबरदार, राजकुमार यादव खातोद, दलबीर सिंह सरपंच चिड़िया, पंकज सरपंच खेड़ी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश झाड़ली, सरपंच प्रतिनिधि बलवान सिंह छितरोली, जीतराम सरपंच मोहनपुर, डॉ. लक्ष्मण यादव सेहलंग, रेवाड़ी युवा जिला अध्यक्ष संदीप खोरी आदि मुख्यरूप से मौजूद थे। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चार व पांच जनवरी को दो दिवसीय महेंद्रगढ़ जिला के दौरे पर आए थे। उस वक्त धरना कमेटी ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की थी, तब उन्हें चंडीगढ़ आने को कहा था।

यह भी पढ़ें  : Civil Services Carrom Competition : 11 जनवरी को अम्बालाा में होगा भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन : डीएसओ

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook