चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करने की मांग 

0
362
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की समालखा इकाई के सचिव एवं माकपा जिला सांगठनिक कमेटी सदस्य राजेन्द्र ने कहा कि हरियाणा में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में जन पक्षीय विकल्प मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने समालखा नगरपालिका चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका परिसर में सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों का सभागार का निर्माण किया जाए। समालखा जी टी रोड़ स्थित सामान्य अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में सरकार की स्वास्थ्य ढांचे की घोषणानुसार डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ के सभी पद भरे जाएं और सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

भूमिगत जल को रिचार्ज करने की व्यवस्था की जाए

राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर निर्माणाधीन सर्विस रोड़ को निश्चित समय सीमा में बनवाने के लिए काम में तेजी लाई जाए। समालखा पालिका क्षेत्र के सर्विस रोड के बरसाती पानी की निकासी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा समालखा के बाहरी इलाके में भूमिगत जल को रिचार्ज करने की व्यवस्था की जाए। समालखा हदूद एवं समालखा कस्बे के साथ लगती रिहायशी कालोनियों जिनमें भापरा,पावटी, मनाना,किवाना, पट्टीकलियाणा, जौरासी के रकबा में वैध कर उनमें तमाम नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

रेलवे स्टेशन के नजदीक सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की जाए

आबादी के मध्य नजर समालखा नगरपालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया जाए। कस्बे के गन्दे पानी व बरसात के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाए। जौरासी रोड़ पर अग्नि शमन केंद्र के साथ लगती जमीन को श्मशानघाट बनाया जाए। पुराने बस अड्डे पर फ्लाई ओवर के नीचे और चुलकाना रोड़ पर रेलवे स्टेशन के नजदीक सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें : जीवन का प्रत्येक कार्य ही योगमय होना चाहिए:प्रो. कामाख्या कुमार

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज में भगत सिंह के विचारों पर व्याख्यान का आयोजन

ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम अंबाला में शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook