Himachal News Update : हाटी समुदाय को राज्य सरकार से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग

0
106
हाटी समुदाय को राज्य सरकार से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग
हाटी समुदाय को राज्य सरकार से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग
Himachal News Update (आज समाज)शिमला। हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने हाटी समुदाय को संविधान संशोधन से अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा क़ानून को लागू न किए जाने के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत करवाया। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि क़ानून बने एक साल से ज़्यादा का समय बीत गया है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक किसी को भी कोई लाभ नहीं मिला है।
इस क़ानून को लागू करने में सुक्ख़ू सरकार द्वारा हर कदम पर रोड़े अटकाए गये हैं। कांग्रेस नीत सुक्खू सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही हाटी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए बने क़ानून में हर तरह से व्यवधान डाला गया है। जिसके कारण हाटी समुदाय को संसद द्वारा पारित किए गए क़ानून का कोई लाभ नहीं मिल पाया है।