किन्नरों की मनमानी राशि लेने से परेशान लोगों ने व्यापार मंडल में दी शिकायत

0
349
Demand to fix amount of eunuchs on programs and festivals
Demand to fix amount of eunuchs on programs and festivals

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
किन्नरों द्वारा मनमानी राशि ना देने पर अभद्र व्यवहार करने को लेकर महेंद्रगढ़ के परशुराम चौक पर गुरुवार को शहर के लोगों ने व्यापार मंडल के प्रधान सुरेन्द्र बंटी को एक शिकायत पत्र सौंपा।

कार्यक्रमों और त्योहारों पर किन्नरों की राशि निर्धारित करने की मांग

शिकायत पत्र में शहर के लोगों ने लिखा कि शादी, कुआ पूजन, व त्योहारों पर किन्नर जो बधाई के रूप में रूपए लेने आते हैं उनसे सभी लोग परेशान हैं। क्योंकि ये किन्नर मुंह मांगी राशि ना देने पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व नंगा नाच करने पर उतारू हो जाते हैं। इनका कोई समाधान निकालकर बधाई राशि को 1100, 2100, 3100 रूपए तक करवाया जाए तथा त्योहारों पर दुकानदार के अनुसार 51 और 101 रूपए निर्धारित करवाया जाए।

इस मौके परअनेकों लोग मौजूद थे

इस मौके पर व्यापारी विनोद कपूर, गिरधर शर्मा, तुलसीराम शर्मा, नरेंद्र मेहता, लीलाराम डिपो होल्डर, आशी अरोड़ा, संदीप चौधरी एडवोकेट, अनूप गोयल एडवोकेट, सुरेश गोस्वामी, किशन हिटलर, ईश्वर गोयल,गोवर्धन पंसारी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : जिला में 10 साल पुराने आधार अपडेट करने के कार्य जारी: उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : लगभग 21 वर्षीय युवक के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook