Mahendragarh News : कनीना ब्लॉक के गांवों को महेंद्रगढ़ ब्लॉक से जोड़ने की मांग

0
181
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपते सामाजिक कार्यकर्ता।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपते सामाजिक कार्यकर्ता।
  • महेंद्रगढ़ दौरे के समय आरती राव के माध्यम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भेजा पत्र

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ क्षेत्र के साथ लगती ग्राम पंचायतों के ब्लॉक बदलवाने को लेकर बीएमडी फॉउंडेशन के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्की राव सीगड़ा के नेतृत्व में एक ज्ञापन पत्र आरती राव को महेंद्रगढ़ दौरे के समय सरजीत सिंह सीगड़ा के निवास स्थान पर केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम सौंपा। ग्राम पंचायत सीगड़ा के सरपंच द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, बुजुर्गों द्वारा पगड़ी एवं महिलाओं द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता लक्की सीगड़ा ने पत्र के माध्यम से कहा कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव सीगड़ा, सिगड़ी, आनावास, झगड़ोली, बुचावास, नांगल हरनाथ, बचीनी, गागड़वास, बवानियां, मुडायन एवं भालखी सहित लगभग एक दर्जन गांव महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते हैं। परंतु इन सभी गांवों का पंचायत ब्लॉक कनीना है। इन गांवों से कनीना की दूरी लगभग औसत 15 से 20 किलोमीटर है। जबकि महेंद्रगढ़ की इन गांवों से दूरी लगभग औसत 3 से 6 किलोमीटर है। कई गांवों से कनीना ब्लॉक के लिए सीधे यातायात के साधन नहीं होने के कारण छोटे-छोटे ग्राम पंचायत संबंधित कार्यों के लिए उन्हें समय के साथ-साथ आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

सीगड़ा ने यह भी कहा कि इन सभी गांवों की तहसील व सरकारी कार्यालय महेंद्रगढ़ उपमंडल के अधीन ही है लेकिन इन गांवों के ब्लॉक संबंधी कार्यों के लिए ही कनीना आवागमन करना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को अपने कार्य के लिए कनीना के चक्कर काटने पड़ते हैं। इससे ग्रामीणों को समय व धन दोनों की बर्बादी होती है। अगर सरकार व प्रशासन द्वारा इन गांवों को महेंद्रगढ़ ब्लॉक में जोड़ दिया जाए तो किसानों को आवागमन में तो आसानी होगी ही साथ ही ग्रामीणों को मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं की भी जानकारी समय पर मिल जाएगी।

अक्सर यह भी सामने आता है कि कोई विद्यार्थी ब्लॉक में जाने के बाद अगर कोई कर्मचारी नहीं मिले और उसका काम नहीं हो पाए तो उसको फिर वापस लौटना पड़ता है । जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ उसको आर्थिक नुकसान भी वहन करना पड़ता है। अनेकों बार ब्लॉक के कई चक्कर काटने पर कार्य हो पता है। कई बार तो विद्यार्थियों का समय व्यर्थ के चलते आवेदन फॉर्मों की अंतिम तिथि भी निकल जाती है।

लक्की सीगड़ा ने अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में इन गांवों के बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन गांवों को कनीना ब्लॉक से महेंद्रगढ़ ब्लॉक में शामिल करवाने का निवेदन किया। पहले भी सतनाली ब्लॉक नया बनने पर महेंद्रगढ़ के गांवों को सतनाली ब्लॉक के साथ जोड़ दिया गया था अब उनके गांव महेंद्रगढ़ के नजदीक लगते हैं तो उनके गांवों को कनीना की बजाय महेंद्रगढ़ ब्लॉक में जोड़ा जाए। इस अवसर पर आस-पास ग्राम सीगड़ा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीण, बुजुर्ग एवं महिलाएं उपस्थित थे।

 भी पढ़ें : District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook