सांसद अरोड़ा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : संसद के शीतकालीन सत्र में भाग ले रहे पंजाब के सांसदों को जब भी मौका मिलता है वे प्रदेश की मांगों को सरकार के सामने उठाते हैं। इसके साथ ही ये मौका मिलते ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों संबंधी पत्र भी सौंप देते हैं। ऐसा ही कुछ प्रदेश के सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा ने किया।
संजीव अरोड़ा ने हलवारा हवाई अड्डे के काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग देश के रक्षा मंत्री के सामने उठाई। इसके लिए उन्होंने रक्षा मंत्री से समय मांगा। जब अरोड़ा को मुलाकात का समय मिला तो उन्होंने अपनी मांग रक्षा मंत्री के समक्ष उठाई बल्कि इससे संबंधी मांग पत्र भी अरोड़ा को सौंपा। अपने मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने हलवारा हवाई अड्डे पर काम में तेजी लाने का अनुरोध किया।
सांसद ने यह मांग भी की
सांसद अरोड़ा ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि वे भारतीय वायुसेना के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक स्वीकृतियां और औपचारिकताएं शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हलवारा हवाई अड्डे पर सिविल संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को लाभ मिल सके। रक्षा मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है और संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
अरोड़ा ने दोहराया कि हलवारा हवाई अड्डे में एक बार में 300 यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता है। भविष्य में एयरपोर्ट के विस्तार का प्रावधान है। एक समय में दो बड़े आकार के विमान पार्क किए जा सकते हैं। अरोड़ा ने यह भी दोहराया कि एयरपोर्ट परियोजना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिन्होंने इसके लिए फंड स्वीकृत किया है।
ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार