Latest Punjab News : पंजाब में चल रही सड़क परियोजनाओं को पूरा करने की मांग

0
118
Latest Punjab News : पंजाब में चल रही सड़क परियोजनाओं को पूरा करने की मांग
Latest Punjab News : पंजाब में चल रही सड़क परियोजनाओं को पूरा करने की मांग

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

Latest Punjab News (आज समाज), नई दिल्ली/चंडीगढ़ : प्रदेश की तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान बैंस ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों सड़क परियोजनाएं प्रदेश के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखती हैं। इसके चलते इन्हें शीघ्र मंजूर किया जाना चाहिए। बैंस ने केंद्रीय मंत्री को श्री आनंदपुर साहिब की ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्वता के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि श्री कीरतपुर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और शक्ति पीठ श्री नैना देवी को जोड़ने वाली सड़कों को शीघ्रता से चार-लेन बनाने की आवश्यकता है, ताकि इन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही तैयार की जा चुकी है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हरजोत सिंह बैंस द्वारा बीते समय में केंद्र सरकार को पत्र लिखे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा

केंद्रीय मंत्री ने परियोजनाओं पर शीघ्र काम शुरू करने के दिए निर्देश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्री कीरतपुर साहिब से हिमाचल बॉर्डर महितपुर तक सड़क को चार-लेन बनाने, बंगा से श्री आनंदपुर साहिब तक सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देकर चौड़ा करने और श्री आनंदपुर साहिब से श्री चमकौर साहिब तक नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गुरु गोबिंद सिंह एक्सप्रेसवे के निर्माण के प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। गडकरी ने कीरतपुर-नंगल सड़क के कार्य को शीघ्र शुरू करने, बंगा-श्री आनंदपुर साहिब रोड से संबंधित फाइल प्रस्तुत करने और नए एक्सप्रेसवे के अध्ययन पर काम शुरू करने का भी आदेश दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रेशम उत्पादन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि : भगत