Aaj Samaj (आज समाज),Demand to change school Timings,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: क्षेत्र में गर्मी की शुरू हो चुकी है दोपहर का तापमान लगभग 45 डिग्री से पार हो चुका है। गर्मी तथा धूप अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे में स्कूल में आने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष कर सरकारी स्कूल के बच्चे जो दूर दराज से पैदल आते हैं। उन्हें इस भयंकर गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को गर्मी में लू लगने का खतरा बना रहता है कुछ बच्चे बीमार भी होने लग रहे हैं।

क्षेत्र में पड़ रही भयंकर गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अत्यधिक गर्मी को देखते हुए बच्चों के विद्यालय समय में बदलाव किया जाए। विद्यालय का समय सुबह 7 बजे से 12 तक किया जाए। जिससे कि भयंकर गर्मी में स्कूल आने वाले बच्चे इस गर्मी की चपेट में आने से बच सके। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए ग्रीष्म अवकाश भी जल्द से जल्द किया जाए।

यह भी पढ़ें: