आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
धोबी जाति पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में धोबी महासभा ने केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम एक्ट के आधार पर टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम पुष्पा इम्पॉसिबल के प्रसारण पर रोक लगाने व संबंधित सभी कलाकारों पर आईपीसी धाराओं व एससी-एसटी एक्ट के तहत तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस संबंध में धोबी महासभा दिल्ली प्रदेश सचिव और नई दिल्ली जिले के अध्यक्ष रवि कुमार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
पुष्पा इम्पॉसिबल के एपिसोड नंबर-33 में धोबी जाति को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी
रवि कुमार ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2022 को पुष्पा इम्पॉसिबल के एपिसोड नंबर-33 में धोबी जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई, जिससे धोबी (जाति) समाज के लोगों का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में धोबी समाज के लोग इस अभद्र टिप्पणी के कारण आक्रोश में हैं, क्योंकि धोबी जाति एक अति पिछड़ी जाति है जिसके लिए इस प्रकार से अभद्र टिप्पणी करना काफी निंदनीय व असहनीय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही हमारी मांग पर सुनवाई नहीं होती है तो तत्काल प्रभाव से कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही शुरू की जाएगी।